RCB VS PBKS  जानिए किसका पलड़ा है भारी ? महामुकाबले में किंग कोहली उठाना चाहेंगे ट्रॉफी…..

आज दो महीनों की लंबी जंग के उपरांत के बाद आईपीएल का फाइनल आज 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों में से अभी तक किसी भी टीम ने 18 वर्ष के इतिहास में एक बार भी आईपीएल का खिताब नही जीता है। ऐसे में कोई भी टीम इस मैच में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

बढ़ा हुआ है पंजाब का आत्‍मविश्‍वास –

पंजाब किंग्‍स का आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ा हुआ है क्‍योंकि वह क्‍वालीफायर 2 के मुकाबले में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियस को करारी शिकस्‍त देकर आ रही है । श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब की टीम ने पूरे आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर अपनी कप्‍तानी में पंजाब किंग्‍स को पहली बार विजेता बना सकते हैं।

विराट देना चाहेंगे अपने फैंस को जीत का तोहफा –

विराट कोहली ने पूरे सीजन में बेहद अच्‍छा प्रदर्शन किया है। कोहली 14 मैचों में 614 रनों के साथ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में पांचवे नंबर पर है। ऐसे में कोहली अपनी इस फॉर्म को फाइनल में जारी रखते हुए आरसीबी को पहली बार आईपीएल का खिताब जिताना चाहेंगे।

फैंस हैं काफी ज्‍यादा उत्‍सुक –

सोशल मीडिया पर इस समय #EeSalaCupNamde, #IPLFinal जमकर ट्रेंड कर रहा है। इससे फैंस की उत्‍सुकता का अंदाजा लगाया जा सकता है।  

Leave a Comment