Panchayat season 4 Release Date : मंजू देवी vs क्रांति देवी ? कौन बनेगा फुलेरा का प्रधान जानिए इस दिन आ रहा है पंचायत का सीजन 4

Panchayat season 4 release date: जिस दिन का आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।अब आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है अभी हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत सीजन 4 की ट्रेलर का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है पंचायत का नया सीजन 24 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले पंचायत का नया सीजन 2 जुलाई को रिलीज करना तय किया गया था लेकिन फैंस के प्यार ने निर्माताओं तक को तय तारीख से पहले रिलीज करने को मजबूर कर दिया। फैंस ने जिस हिसाब से ट्रेलर के लिए वोटिंग की वह वास्तव में अकल्पनीय है।

चुनावी जंग से भरा है ये नया सीजन :

पंचायत का नया सीजन मंजू देवी और क्रांति देवी की चुनावी जंग ओर नोक जोंक खींचतान से भरा हुआ है और फुलेरा का प्रधान बनने को रेस चालू है। इस बीच में सचिव जी भी इस खींचतान में पिसते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं प्रहलाद और विकास भी मंजू देवी और प्रधान जी का चुनावी जंग में साथ देते हुए नजर आ रहे हैं।

रोमांस भी है भरपूर :

पंचायत का पहला सीजन 2020 में आया था । पहले सीजन में सचिव जी और रिंकी की मुलाकात सीजन के आखिरी एपिसोड में पानी को टंकी पर हुई थी। तब फैंस के मन में एक्साइटमेंट उठी थी कि अगले सीजन 2 में ये लव स्टोरी आगे बढ़ेगी और दोनों की दूसरे सीजन में भी मुलाकाते होती है और दोस्ती तक आगे बढ़ पाते हैं। तीसरे सीजन में दोनों का प्यार परवान चढ़ता है और उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ती है अब फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पंचायत के इस आने से वाले सीजन में दोनों की ये लव स्टोरी कंप्लीट होगी।सचिव जी और रिंकी की ये जोड़ी फुलेरा की चुनावी जंग में एक नया ही मीठापन जोड़ने को तैयार है। देखना दिलचस्प ये होगा कि क्या रिंकी और सचिव जी अपने प्यार को क्या इस सीजन में परमान चढ़ा पाएंगे या नहीं ?

Leave a Comment