अभी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन उत्सुकता के चरम पर जा पहुंचा है, जहां प्लेऑफ के लिए चारों टीमें गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर एवं मुंबई इंडियस पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं तो वहीं से टॉप 2 में पहुंचने के लिए इन चारों टीमों के बीच जद्दोजहद शुरू हो गई है। कल खेले गए मैच में पंजाब ने मुंबई इंडियस को 9 बॉल बाकी रहते 7 विकेट की करारी शिकस्त देकर अपनी टॉप 2 में जगह पक्की कर ली।
टॉप 2 में बाकी है एक जगह –
पंजाब के टॉप 2 में पहुंचने के बाद अब एक टीम का पहुंचना बाकी है। अभी आरसीबी 17 पॉइंट्स के साथ आईपीएल पॉडंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ पहले ही टूर्नामेंट के बाहर हो चुकी है। ऐसे में आरसीबी अपना आखिरी मैच जीतकर 19 अंकों के साथ टॉप 2 में फिनिश करना चाहेगी । अगर आरसीबी अपना ये मैच हारती है तो गुजरात टॉप 2 में अपने आप प्रवेश कर जाएगा।
टॉप 2 के फायदे –
टॉप 2 में पहुंचने वाली दोनों टीमों को पहले आपस में भिड़ना होता है तथा विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है, वहीं हारने वाली टीम को एक और फिर से एलिमिनेटर में जीती हुई टीम से खेलने का मौका मिलता है और वो अपना यह मैच जीतकर भी फाइनल तक का सफल तय कर सकती है। इस तरीके से देखा जाए तो टॉप 2 की टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक मौका अतिरिक्त मिलता है ।