अभी हाल ही में जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें कोटा के रहने वाले 18 वर्षीय रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 332 अंक के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल कर आईआईटी बॉम्बे में कम्प्युटर साइंस में दाखिला पाया है। रजित गुप्ता कोटा, राजस्थान के रहने वाले हैं । उन्होंने क्लास 6 से ही जेईई की अपनी पढ़ाई स्टार्ट कर दी थी । रजित के माता पिता ने क्लास 6 से ही उन्हें जेईई के कोचिंग प्रोग्राम में दाखिला दिला दिया था । उन्होंने कहा कि कम उम्र में जेईई की कोचिंग ने उनका आधार मजबूत बनाया । उन्होंने आगे कहा कि उनके माता-पिता की इच्छा उन्हें मेडिसिन लाइन में भेजने की थी लेकिन उन क्लासेस ने मेरी बहुत मदद की और क्लास 9 आते आते वह अपने गोल को लेकर क्लियर हो चुके थे। हम आपको बता दें कि रजित में 10वीं कक्षा में 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।
क्या करते हैं रजित के माता-पिता ?
रजित के पिता श्री दीपक गुप्ता बीएसएनएल इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं तो वहीं उनकी मां श्रृति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं । रजित ने बताया कि उनके टॉपर बनने में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है।
क्या कहा रजित ने
रजित ने अपने रिजल्ट के मौके पर कहा कि उन्होंने कभी टॉपर बनने पर ध्यान नहीं दिया बल्कि सेल्फ इंप्रुवमेंट पर ध्यान दिया व हमेशा अपनी गलतियों को सुधारकर आगे बढ़ने पर दिया ।