ICC TEST CHAMPIONSHIP : आखिरकार साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर से चोकर का दाग हटा दिया।आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया । लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने मैच के चौथे दिन ही हासिल कर लिया । साउथ अफ्रीका की टीम के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही है क्योंकि उसने यह अपना किताब 27 साल के बाद जीता है इससे पहले उसने अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी साल 1998 में जीता था। इसमें इस मैच के हीरो रहे एडम मार्क्रम को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बावूमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में एक नहीं पहचान बनाई है । उनकी अगुवाई में टीम ने 8 टेस्ट मैचो में जीत दर्ज की जिससे उनकी कप्तानी की सराहना की गई । यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है और बावूमा ने इसे अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है । इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल क्रिकेट जगत में हलचल मचाई बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है ।

ICC TEST CHAMPIONSHIP
ICC TEST CHAMPIONSHIP : यह रहा पूरे मैच का हाल
पहले दिन की शुरुआत करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 212 रन ही बना सकी जिसमें वेबस्टर ने 92 गेंद में 72 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ ने 112 बॉलों में 66 रन की पारी खेली वहीं पहली बारी में कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका भी कुछ खास नहीं कर पाई और ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया आईसीसी ट्रॉफी को जीत कर ले जाएगी । साउथ अफ्रीका पहली पारी में मात्र 138 रनों पर सिमट गई जिसमें डेविड ने 111 बॉलों में 45 रन की पारी खेली वहीं बावूमा ने 84 गेंदों में 36 रन बनाए । ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पैट कमिंस ने झटके। कमिंस ने पहली पारी में 28 रन देकर 6 विकेट लिए। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 74 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में 207 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 282 रनों का मजबूत विशालकाय लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका कहीं ना कहीं यह मैच भी हार जाएगी और चोकर्स का दाग लगा रहेगा लेकिन साउथ अफ्रीका की ओर से एडम मार्क्रम और टेम्बा बावूमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को एक तरफ जीत दिला दी और 27 सालों के चोकर्स के दाग को हटाकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
ICC TEST CHAMPIONSHIP जीत पर क्या बोले कैप्टन बावूमा :
” बावूमा ने जीत के बाद कहा कि हमारे ऊपर कई सवाल उठाए गए थे लेकिन इस इस जीत ने सबका मुंह बंद कर दिया यह जीत उन सभी के लिए है जिन्होंने हमारी क्षमता पर संदेह किया। ”
ICC TEST CHAMPIONSHIP मैच के हीरो :
2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडम मारक्रम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में मारक्रम ने 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी खिताब जीता । मारक्रम ने 207 गेंद में 136 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल थे । उनकी इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की । मारक्रम और कप्तान टेम्बा बावूमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसने टीम को जीत के करीब पहुंचाया।