IBPS PO 2025 : IBPS PO के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, 5208 पदों पर निकली बम्‍पर भर्ती, जानिए क्‍या है नया पैटर्न एवं भर्ती प्रक्रिया

IBPS PO : आईबीपीएस ने कल 30 जून को बैंंक पीओ के लिए 5208 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

IBPS PO : इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने बैंक पीओ बनने के लिए विज्ञापन अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर 30 जून 2025 को जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इस बार विभिन्‍न बैंकों में 5,208 पदों के लिए भर्ती की जाएगी । यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो बैंकिंग क्षेत्र में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं।


जानिए पूरा परीक्षा का कार्यक्रम :

घटनातिथि
अधिसूचना जारी30 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ1 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
प्रारंभिक परीक्षा17, 23 और 24 अगस्त 2025
मुख्य परीक्षा12 अक्टूबर 2025
इंटरव्यूनवम्बर 2025
अंतिम चयन एवं नियुक्तिदिसम्बर 2025

इन बैंकों में होंगी भर्तियां :

इस बार IBPS ने कुल 5,208 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है। यह पद निम्‍न बैंकों के लिए निकाले गए हैं –

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • और अन्य

ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (जन्म 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2005 के बीच होना चाहिए)

आरक्षण श्रेणी के अनुसार छूट:

  • OBC: 3 वर्ष
  • SC/ST: 5 वर्ष
  • दिव्यांग: 10 वर्ष

कंप्यूटर एवं भाषा दक्षता

  • कंप्यूटर का मूल ज्ञान आवश्यक
  • जिस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है

क्‍या रहेगा आवेदन शुल्क ?

श्रेणीशुल्क
सामान्य/ओबीसी/EWS₹850
SC/ST/दिव्यांग₹175

भुगतान केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही किया जा सकता है।


कैसे करें आवेदन :-

  1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं
  2. “CRP PO/MT-XV” लिंक पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
  4. आवश्यक विवरण भरें, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
  5. फीस का भुगतान करें
  6. आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका प्रिंट लें

इस बार किया गया है परीक्षा के पैटर्न में बदलाव :

मर्ज गया सेक्शन: “Reasoning & Computer Aptitude”

  • पहले कंप्यूटर एप्टिटीउड और रीजनिंग अलग-अलग थे।
  • अब दोनों मिलकर एक संयुक्त सेक्शन बन चुका है: Reasoning & Computer Aptitude — कुल 45 प्रश्न, 60 अंक, और 60 मिनट में पूरे करना होगा

Descriptive Writing परीक्षा शामिल

  • मुख्य परीक्षा में अब निबंध और पत्र लेखन (essay & letter) शामिल हो गया है — कुल 25 अंक, समय: 30 मिनट, यह SBI PO जैसा पैटर्न अपनाने का प्रयास किया गया है।

प्रश्नों और समय-सीमा में किया गया बदलाव :-

  • कुल प्रश्नों की संख्या घटा कर 155 कर दी गई है (पहले 200 थे) ।
  • Objective test की अवधि अब 3 घंटे (180 मिनट) है, और descriptive के लिए अलग से 30 मिनट, कुल मिलाकर 3½ घंटे

सेक्शनल टाइमिंग में परिवर्तन

  • प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित किया गया है:
    • Reasoning & Comp Aptitude: 45 प्रश्न – 60 अंक – 60 मिनट
    • Data Analysis & Interpretation: 35 प्रश्न – 60 अंक – 45 मिनट
    • English: 35 प्रश्न – 40 अंक – 40 मिनट
    • General, Economy & Banking: 40 प्रश्न – 40 अंक – 35 मिनट
  • अलग-अलग टेस्ट टाइमिंग हुआ करती थीं, अब इन्हें सही तरीके से बांटा गया है।

Financial Awareness का नया महत्व

चूंकि सामान्य जागरूकता (General Awareness) में फोकस बढ़ा दिया गया है, इसलिए Financial Awareness (बैंकिंग, RBI पॉलिसी, मर्ज़र, अर्थव्यवस्था आदि) पर अधिक जोर दिया गया है ।

ये रहेगा परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • समय: 1 घंटा | कुल अंक: 100
  • खंड:
    • अंग्रेज़ी भाषा – 30 प्रश्न (30 अंक)
    • संख्यात्मक अभियोग्यता – 35 प्रश्न (35 अंक)
    • तार्किक क्षमता – 35 प्रश्न (35 अंक)
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटौती

मुख्य परीक्षा (Mains)

  • समय: 3 घंटे + 30 मिनट (वर्णनात्मक)
  • खंड:
    • रीजनिंग व कंप्यूटर योग्यता – 45 प्रश्न (60 अंक)
    • डेटा विश्लेषण – 35 प्रश्न (60 अंक)
    • अंग्रेज़ी – 35 प्रश्न (40 अंक)
    • सामान्य/बैंकिंग जागरूकता – 40 प्रश्न (40 अंक)
  • वर्णनात्मक पेपर: निबंध व पत्र लेखन (25 अंक)

साक्षात्कार (Interview)

  • कुल अंक: 100
  • चयन में साक्षात्कार का वेटेज: 20%, जबकि मुख्य परीक्षा का 80%

चयन प्रक्रिया

  1. प्रारंभिक परीक्षा – यह परीक्षा केवल क्‍वालीफाइंग रहेगी ।
  2. मुख्य परीक्षा – मेरिट पर आधारित होगी ।
  3. साक्षात्कार – अंतिम चयन

कैसे करें परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार :-

  • प्रीलिम्स के लिए स्पीड और एक्युरेसी बढ़ाएं
  • गणित व रीजनिंग की प्रैक्टिस नियमित करें
  • करंट अफेयर्स और बैंकिंग की सामान्य जानकारी प्रतिदिन पढ़ें
  • निबंध और पत्र लेखन की प्रैक्टिस करें
  • मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र हल करें
  • साक्षात्कार के लिए आत्मविश्वास के साथ बोलने की तैयारी करें

IBPS PO बनने के फायदे ?

  • सरकारी बैंक में अधिकारी बनने का शानदार मौका
  • प्रारंभिक वेतन ₹52,000–₹55,000 प्रतिमाह
  • प्रोमोशन के जरिए मैनेजर से AGM/GM तक का स्कोप
  • PAN-India पोस्टिंग और ट्रांसफर की सुविधा

यहां से करें विज्ञापन डाउनलोड : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Notification_CRP-PO-XV.pdf

ये भी पढ़ें :- https://freshnewswala.com/wp-admin/post.php?post=150&action=edit

Leave a Comment