हाल ही के दिनों में ओमिक्रोन का नया सब वैरिएंट NB.1.8.1 एवं LF.7 भारत में दिनों दिन अपने पर फैलाते जा रहा है। बढ़ते मामलों की वजह से लोगों के मन में 2020-21 की डरावनी यादें सामने दिखने लगी हैं। भारत में अभी कोरोना के 1010 सक्रिय मामले है और यह आंकड़ा दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल (430), महाराष्ट्र (209), दिल्ली (104), गुजरात (83) में हैं।
क्या हैं लक्षण ?
हालांकि देखा गया है कि इस वैरिएंट के लक्षण मामूली हैं लेकिन इसकी फैलने की क्षमता काफी ज्यादा है। इसके लक्षण हैं –
1. बुखार ( हल्के से मध्यम )
2. गले में खराश लगना
3.नाक बहना या नाक बंद होना
4.खांसी (सूखी या बलगम वाली )
5.थकान और कमजोरी
6.सिरदर्द
7.शरीर में दर्द
8.गंध और स्वाद का कमजोर होना
9.हल्का सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत (कम मामलों में)
ये करें उपाय –
1.ज्यादातर मास्क पहनकर रखें।
2.भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें अगर जाएं भी तो मास्क अवश्य पहने
3.हाथों को सेनिटाइज करते रहें
4.अगर कोई भी लक्षण दिखें तो टेस्ट अवश्य कराएं