अभी हाल ही में बीपीएसएससी ने बिहार इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के 33 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 30.05.2025 से शुरू होकर दिनांक 30.06.2025 तक चलेगी ।
आयु की गणना
इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है। महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
अर्हक योग्यता
इसके लिए उम्मीदवार को दिनांक 01.08.2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष की उपाधि होनी चाहिए।
शारीरिक मापदंड
1. पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेमी लंबाई व महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेमी रखी गई है।
2. सीना पुरुषों के लिए 79 सेमी ( बिना फुलाए) एवं 84 सेमी ( फुलाकर ) न्यूनतम होना चाहिए।
3. पुरुषों के लिए 25 किमी पैदल चलने के लिए समय सीमा 4 घंटे रहेगी ।
4. महिलाओं के लिए 14 किमी पैदल चलने के लिए समय सीमा 4 घंटे रहेगी।
नियुक्ति की प्रक्रिया
भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच एवं साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
आवेदन फीस
बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों एवं राज्य के बाहर के उम्मीदवारों चाहे वह किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष/थर्ड जेंडर हो, के लिए आवेदन शुल्क 700/- रुपए रहेगा तथा इसके अलावा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 400/- रुपए रहेगा ।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए आवेदक को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आवेदक अपने सक्रिय मोबाइल नं एवं ई-मेल आई-डी डालकर पंजीकरण कर सकते हैं । अभी आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।