IB ACIO Notification 2025 : भारत के खुफिया विभाग में निकली बम्‍पर भर्ती, लोग देखते हैं इस विभाग में भर्ती होने का सपना

IB ACIO Notification 2025 : IB ने अभी हाल ही में ACIO के 3717 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन फॉर्म 19 जुलाई से शुरू होकर के 10 अगस्‍त तक भरे जाएंगे। जानिए क्‍या हैं नियुक्ति की शर्तें और योग्‍यताएं –

IB ACIO Notification 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) द्वारा जारी की गई IB ACIO Grade II/Executive पदों की भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए बेहद शानदार मौका है, जो देश सेवा करना चाहते हैं और देश की खुफिया एजेंसी का हिस्सा बनना चाहते हैं। इस साल आईबी ने कुल 3717 पदों के लिए भर्ती जारी की है। यह उन ग्रेजुएट के लिए बेहद शानदार मौका है जो सरकारी नौकरी की अब भी तलाश कर रहे हैं।

यै भी पढ़ें : https://freshnewswala.com/instagram-auto-scroll-feature/

ये हैं महत्‍वपूर्ण तिथियां –

नोटिफिकेशन जारी तारीख – 18 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ -19 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
फीस भुगतान (ऑनलाइन) – 10 अगस्त 2025
फीस भुगतान (SBI चालान द्वारा ) – 12 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि – जल्द घोषित होगी

ये भी पढ़ें : https://freshnewswala.com/army-dogs-breeds/

क्‍या रहेगा पद और सैलरी –
पद का नाम: Assistant Central Intelligence Officer Grade II/ Executive (ACIO-II/Exe)
कुल पद: 3717
पे-स्केल: ₹44,900 से ₹1,42,400 तक, लेवल-7 पे मैट्रिक्स के अनुसार + केंद्र सरकार की अन्य भत्ते


ये रहेगा आवेदन शुल्‍क :

IB ACIO Notification 2025 : इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले  सामान्य/EWS/OBC (पुरुष) वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए फीस 650 (₹100 परीक्षा शुल्क + ₹550 प्रोसेसिंग) अदा करनी होगी वहीं  SC/ST/ExSM/महिला वर्ग के लिए ये फीस ₹550 मात्र (सिर्फ प्रोसेसिंग फीस) रहेगी।

ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) डिग्री अनिवार्य है।
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी आवश्यक है।

आयु सीमा
- 18 से 27 वर्ष (10 अगस्त 2025 को)
- आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट:
– SC/ST: 5 वर्ष
– OBC: 3 वर्ष

ये रहेगी चयन प्रक्रिया :-
IB ACIO भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें टियर-I: ऑब्जेक्टिव रिटन टेस्ट 100 अंको होगा इसके उपरांत टियर-II: डिस्क्रिप्टिव पेपर 50 अंकों का रहेगा दोनों चरण सफलतापूर्वक करने पर अभ्‍यर्थी को इंटरव्यू से गुजरना होगा जो कि 100 अंकों का होगा। अंतिम चयन टियर-I, II, एवं III के संयुक्त अंकों के आधार पर बनेगा।

ये भी पढ़ें : https://freshnewswala.com/aadhar-card/

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर किए जा सकते हैं।
  • फॉर्म भरने से पहले जरूरी दस्तावेज, फोटो, और हस्ताक्षर स्कैन करके रखें।

तैयारी के लिए सुझाव :

  1. नियमित करेंट अफेयर्स की पढ़ाई करें।
  2. गणित एवं रीजनिंग के प्रैक्टिस सेट हल करें।
  3. पुराने पेपर सॉल्व करके पैटर्न समझें।
  4. इंटरव्यू के लिए पर्सनलिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान दें।

फॉलो करें हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/19TkRnBhfv/ को ।

Leave a Comment