Instagram Auto Scroll Feature : 2025 में Instagram ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसने यूजर्स के अनुभव को अब और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। उस फीचर का नाम है—इंस्टाग्राम ऑटो स्क्रॉल फीचर। इस्टाग्राम ने ये फीचर अपने उन तमाम यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए लॉंच किया है जिन्हें रील्स बहुत पसंद हैं।
Instagram Auto Scroll Feature : अब पोस्ट्स या रील्स को देखने के लिए उंगली बार-बार स्क्रीन पर स्लाइड करने की जरूरत नहीं। 2025 में Instagram ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसने यूजर्स के अनुभव को अब और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। कंटेंट अब खुद-ब-खुद चलता रहेगा, जिससे यूजर को बार बार अपने अंगुठे को परेशान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Credit : Aaj Tak
Instagram Auto Scroll फीचर क्या है?
Instagram नया फीचर 2025 : Auto Scroll Instagram का एक नया फीचर है, जो यूजर्स को बिना स्क्रीन को छुए रील्स और पोस्ट देखने की सुविधा देता है। जैसे ही एक रील या पोस्ट खत्म होती है, अगली अपने आप चलने लगती है—कुछ वैसा ही जैसा Netflix या YouTube के ऑटो-प्ले पर होता है। इसका मतलब, अब आप बिना रुके अपने पसंदीदा कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े : https://freshnewswala.com/nothing-phone-3/
Auto Scroll Enable कैसे करें ?
इंस्टाग्राम ऐप में Auto Scroll On करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें –
- Instagram एप्लिकेशन ओपन करें।
- अपनी Feed या Reels सेक्शन में जाएं।
- किसी भी Reel या Post के तीन डॉट (- – – ) पर टैप करें।
- वहाँ “Auto Scroll” नाम का विकल्प दिखेगा।
- अब इसे “On” कर दें।
- अब बिना स्क्रीन को छुए अपनी इंस्टाग्राम रील्स का मजा उठाएं।
यह फीचर वर्तमान में कुछ iPhone और लेटेस्ट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी के लिए आ सकता है। अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो एप अपडेट करें या कुछ दिन प्रतीक्षा करें।

Auto Scroll फीचर के फायदे –
Instagram Reels Hands-Free अनुभव: अब आपको रील्स देखने के लिए उंगली बार-बार नहीं चलानी पड़ेगी।
कंटेंट डिस्कवरी: लगातार चलते कंटेंट से नए अकाउंट्स, ट्रेंडिंग पोस्ट्स और रील्स ढूंढना और आसान हो गया है।
टाइम सेविंग : फीड या रील्स ब्राउज़ करने में समय बचेगा, काम करते या खाते वक्त भी मूवी जैसा अनुभव मिलेगा।
कस्टमाइजेशन : फीचर में स्क्रॉल टाइम एडजस्ट, स्किप पोस्ट्स और pause ऑटो-स्क्रॉल जैसी सेटिंग्स मिलती हैं—जैसे 5 से 30 सेकंड के बीच की स्क्रॉल ड्यूरेशन सेट करना।

ये भी पढ़े : https://freshnewswala.com/fetus-in-fetu/
इस्तेमाल के दौरान बरते ये सावधानियां –
स्क्रीन टाइम – रील्स और पोस्ट्स लगातार चलते रहने से स्क्रीन टाइम बढ़ सकता है
मेंटल हेल्थ पर असर : ज्यादा Auto Scroll यूज करने से फोकस पर असर पड़ सकता है और आलस जैसी निगेटिव आदत का शिकार होने की संभावना होती है।
लत की संभावना: बिना टच के Auto Scroll फीचर कंटेंट को अडिक्टिव बना सकता है, जिससे युवा और बच्चे ज्यादातर अपना समय यहीं व्यर्थ करेंगे।
कब मिलेगा सभी यूजर्स को यह फीचर?
Auto Scroll फीचर को Instagram फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। बहुत जल्द यह सभी प्लेटफॉर्म्स (iOS, Android) और यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जिनको अभी नहीं दिख रहा, वे ऐप को अपडेट रखें और नए वर्जन का इंतजार करें।
Auto Scroll ऑन करते समय ये सेटिंग्स जरूर करें एक्टिव :
- अपनें “Auto Scroll” duration को खुद सेट करें ताकि कंटेंट स्लो या फास्ट स्क्रॉल हो सके।
- Pause Auto Scroll ऑप्शन यूज करें—जब चाहें ऑटो स्क्रॉल रोक सकें।
- पोस्ट या रील्स टाइप चुनें (वीडियो, फोटो, आदि), जिनमें आप Auto Scroll चाहते हैं।
- पहले कभी Third Party Apps या Extensions का यूज़ न करें—केवल ऑफिशियल Instagram फीचर्स ही यूज़ करें।
ये भी पढ़े : https://freshnewswala.com/army-dogs-breeds/
फॉलो करें हमारे फेसबुक पेज को : https://www.facebook.com/share/19TkRnBhfv/
- सावन का महीना : “सावन महीने की वो घटनाएं जिस वजह से होते हैं भगवान शिव अति प्रसन्न ? अगर मनाना है शिवजी को तो करें ये उपाय
- IB ACIO Notification 2025 : भारत के खुफिया विभाग में निकली बम्पर भर्ती, लोग देखते हैं इस विभाग में भर्ती होने का सपना
- Instagram Auto Scroll Feature : Reels देखने का मजा अब हो जाएगा दोगुना । अब नहीं करना पड़ेगा रील्स को बार-बार स्क्रॉल
- “आदमी हो गया प्रेग्नेंट! ‘Fetus in Fetu’ क्या है?” वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा ये है इसकी असली वजह
- Army Dogs Breeds : सेना के डॉग्स भी करते हैं ब्लड डोनेशन ? इन कामों में उपयोग में लिया जाता है उनका ब्लड……..