Radhika Yadav हत्‍याकांड : एक रील की वजह से बाप ने टेनिस खिलाड़ी अपनी बेटी को मारी गोली ? कोई बाप सपने में भी नहीं करेगा इस वजह से ऐसा काम

Radhika Yadav हत्‍याकांड : 10 जुलाई को सुबह लगभग 10:30 बजे, गुरुग्राम के सेक्टर 57, में एक पिता ने अपनी बेटी को लगातार तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरा देश सदमें में है। जानिए क्‍या रही असली वजह –

Radhika Yadav हत्‍याकांड : राधिका यादव, 25 वर्षीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी, जो हरियाणा की महिला डबल्स रैंकिंग में पाँचवें स्थान पर थी और ITF सर्किट में डबल्स में करियर‑बेस्ट रैंकिंग 113 हासिल कर चुकी थी। वह अपना खुद का टेनिस अकेडमी चलाया करती थी, जहाँ उसने कई युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया ।

10 जुलाई को सुबह लगभग 10:30 बजे, गुरुग्राम के सेक्टर 57, सुशांत लोक‑II एरिया में स्थित उनके परिवार के घर की पहली मंजिल पर राधिका रसोई में खाना बना रही थीं, तभी उनके पिता दीपक यादव ने उसकी पीठ पर लगातार तीन गोली चलाउनकी पीठ में तीन गोलियाँ चलाकर हत्या कर दीं ।

बताया जा रहा है कि पिता ने कुल पांच राउंड फायर किए, जिनमें से तीन राधिका को पीठ में लगे। गोलियों की आवाज सुनकर राधिका की माँ मंजू यादव ने इसे पहले प्रेशर कुकर की आवाज समझा लेकिन बाद में आकर देखा तो उसकी बेटी लहूलुहान हुई किचन में पड़ी हुई थी ।

पिता को नहीं हुआ बर्दाश्‍त बेटी के पैसो पर जीना

Radhika Yadav हत्‍याकांड : रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य विवाद राधिका के टेनिस अकादमी चलाने और बेटी के पैसों पर जीने से जुड़ा था। दीपक यादव को यह बर्दाश्त नहीं था कि उनकी बेटी अकादमी चला रही थी और रिश्तेदार व समाजवालों द्वारा उन्हें “उसकी कमाई पर जीने वाला” कहकर अपमानित कर रहे थे।

इंस्‍टाग्राम रील्‍स भी बताई गई वजह :

अटकलें इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर राधिका के ज्‍यादा एक्टिव रहने से संबंधित थीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका का एक म्यूज़िक वीडियो भी पिता को सही नहीं लगा, जिससे दोनों के बीच तनाव और बढ़ता चला गया।

बताया जा रहा है कि इससे भी राधिका के पिता की चिढ़ और भी बढ़ गई । लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि गोली चलाने की असली वजह पिता का बेटी के अकेडमी चलाने से चिढ और समाज में मिल रहे ताने थे। राधिका के पिता ने राधिका को अके‍डमी चलाने से शुरूआत में मना भी किया लेकिन राधिका अपने पेशे को छोड़ना नहीं चाहती थी बस इसी से परेशान होकर एक पिता ने वो कदम उठा दिया जो एक दुश्‍मन भी ये करने से पहले सौ बार सोचता।

परिवार और पुलिस जांच

FIR Radhika Yadav के चाचा (कुलदीप यादव) की शिकायत पर दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वे और उनका पुत्र पहले ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर आए, जहां राधिका खून में लथपथ मिलीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी । माँ मंजू यादव उसी मंजिल पर मौजूद थीं जब घटना घटी । उनके बयान दर्ज नहीं हुए हैं, उन्होंने कहा था कि उन्हें बुखार था ।

पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने स्‍वयं ही ये कबूल किया कि उन्‍होंने ही अपनी बेटी की हत्या की। उन्‍होंने हत्‍या का कारण समाज से मिल रहे ताने, अपना और अकेडमी बंद कराने की इच्‍छा को बताया ।

राधिका की हत्या एक व्यक्तिगत और कई पहलुओं में उलझा हुआ मामला हैै। जहाँ पिता को परिवार से ज्‍यादा समाज की चिंता और बेटी की स्वतंत्रता और आर्थिक सफलता एक साथ उलझ गए। यह मामला पितृसत्‍ता और महिला पुरुष की समाज में बराबर भागीदारी और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता पर सार्वजनिक बातचीत का केंद्र बना हुआ है।

भारतीय खेल और युवा महिलाएं इस घटना से गहरे सदमे में हैं । राधिका का खेल के प्रति समर्पण और उनका योगदान देशभर में प्रशंसा का विषय था, जिसे अब एक दुखद तरीके से खोना पड़ा। इस घटना ने केवल एक परिवार नहीं खोया—बल्कि एक देशभर की युवा महिलाओं और खेल प्रेमियों की आशाओं को छलनी किया है।

ऐसी ही और न्‍यूज पाने के लिए फॉलो करें हमारे फेसबुज पेज को इस लिंक https://www.facebook.com/share/19TkRnBhfv/ पर क्लिक करके फॉलो करें।

ये भी पढ़े : https://freshnewswala.com/railwaymen/

Leave a Comment